Questions based on new paper pattern
दोस्तों पिछले साल से हमारे बोर्ड ने एक नया प्रचलन शुरू किया है अब वह context basis पर क्वेश्चन दे रहा जैसे पहले दसवीं में हमारे क्वेश्चन आते थे | पिछले साल के जिन लोगों ने बोर्ड परीक्षा दी थी उन्हें इस तरह के प्रश्न मिले थे और इस साल भी यह प्रश्न आएंगे | तो कुछ प्रश्न मेरे इस प्रकार हैं यह प्रश्न एक विद्यालय के प्री बोर्ड परीक्षा के हैं तो आप इनकी आप इसकी विश्वसनीयता को लेकर संतुष्ट हो सकते हैं या एक असली पेपर है जिसे बच्चों ने दिया था यह प्री बोर्ड का पेपर है |
काव्य मंजरी
भाग्यवाद आवरण पाप का और शस्त्र शोषण का,
जिससे रखा एक जन से भाग्य दूसरे जन्म का,
पूछो किसी भाग्यवादी से , यदि विधि अंक प्रबल, है
पद पर क्यों ना स्वयं देती वसुधा निजी रतन उगल है ?
प्रश्न :-
1) कवि तथा कविता का नाम बताइए तथा किस प्रकार की कविता है ?
2) कवि ने भाग्यवाद को पाप का आवरण और शोषण का आवरण क्यों कहा है ?
3) कवि ने भाग्यवाद का विरोध करते हुए क्या तर्क दिया है ?
4) कविता में कवि ने क्या संदेश और प्रेरणा दी है ?
सारा आकाश
प्रभा कभी भी मेरा कोई काम नहीं बोलती थी उस दिन ना जाने पानी रखना कैसे भूल गई मैं उठकर बाहर गया
प्रश्न :-
1) कौन बाहर आया है और किस लिए तथा बाहर क्या देखा ?
2) ऐसी कौन सी शक्ति थी जो वक्ता को बोलने से रोकती थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ वह बोल पड़ा ?
3) वक्ता का मन क्या सोचकर व्यथित हो उठा ?
4) प्रभा के प्रति वक्ता के मन में अब तक क्या धारणा थी ? तथा उसके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ा ?
गद्य संकलन
‘भावावेश के दुर्बल क्षणों में नारी कभी-कभी बड़ा बचपना कर बैठती है इसका मुझे व्यापक अनुभव है’ |
1) वक्ता कौन है ? वक्त ने ‘बचपन’ शब्द का प्रयोग किस संदर्भ में किया है ?
2) वक्ता ने अपने आश्रम में दो युवतियों के संबंध में क्या बताया ?
3) वक्ता ने अपने बारे में क्या-क्या बताया ?
4) वक्त आने मदरसा के सामने क्या प्रस्ताव रखा ? स्पष्ट कीजिए |