-->

सारा आकाश उपन्यास के प्रधान पात्र समर का चरित्र चित्रण करें ।


                       सारा आकाश 


                 लेखक :- राजेंद्र यादव 

प्रश्न -1:-सारा आकाश उपन्यास के प्रधान पात्र समर का चरित्र चित्रण करें 
Related image


उत्तर :-  सारा आकाश' उपन्यास में लेखक राजेन्द्र यादव जी ने 'समर' भारत के ज्यादातर नवयुवकों की सोच,मानसिकता और स्वभाव को दर्शाता है।'समर' को राजेन्द्र यादव जी ने निम्नमध्यवर्गीय परिवार के एक नवजवान लड़के के रूप में दर्शाया है।वह एक कमजोर इक्छाशकक्ति वाला लड़का है।वह बस सोचता है ,करता कुछ नहीं।वह पूरे पुरुष समाज का एक दर्पण सा है।वह हमें इन दस पाठों में अपनी पढ़ाई पर ज्यादा महत्व देता हुआ प्रतीत होता है।वह विवाह नहीं करना चाहता,वह उसे एक बंधन मानता है और कहता है

"मेरे पावँ में चक्की मत  बांधो       ...............................................................     
हाय ये ना जाने किसको मेरे गले में बंधा जा रहा है"।

वह अपने पिताजी से बहुत डरता है,और अपने भैया का बहुत सम्मान ।वह सिर्फ अस्वासन देता है पर उस पर अमल नहीं करता ।वह मन ही मन एकांत में बैठकर अपनी दशा ,अपनी कमियों तथा अपने प्रति बदलते लोगों के व्यवहार का विश्लेषण करता है।वह बारहवीं में पढ़ता है, और काबिल बनकर घरवालों की मदद करना चाहता है।वह अपनी संस्कृति से बड़ा प्रेम करता है, इसी वजह से वह अपने सिर पर चोटि रखता है।
वह पहले पर्दा प्रथा का धुर विरोधी था पर शादी होने के बाद जब उसकी पत्नी प्रभा जब सिर पर पर्दा नहीं करती थी और उसके वजह से जब महाभारत घर में होती थी तब उसे बुरा लगता था, तब पर्दे को सही ठहराने के लिए कहता है की " बड़े बूढ़े लोगों को सम्मान देने का कोई और तरीका हो तब तो "
वह काफी स्वाभिमानी और घमंडी है,इसी वजह से वह अपनी पत्नी का अपमान करता है और उससे बात नहीं करता।
वह इस उपन्यास में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आता है।
वह कभी आशावादी हो जाता है तो कभी निराशावादी।वह काफी परेशान रहता है और अपने आप को काफी अकेला महसूस करता है।
इस उत्तर को बस एक उदाहण के तौर पर पढ़िए और परीक्षा में अपना खुद का उत्तर लिखें।

Disqus Comments

Popular Posts

Featured Post

Class 12 paper | Isc Specimen Paper 2019

Isc Specimen Paper 2019 नमस्कार बच्चों आज मैं आप सभी लोगों के लिए जो कक्षा  12  के छात्र हैं एक प्रश्न पत्र की    श्रृंखला लाया ...